Top News

उमरिया के चंदिया में बाघ की मौत से हड़कंप,जांच में जुटा वन महकमा।

उमरिया के चंदिया में बाघ की मौत से हड़कंप,जांच में जुटा वन महकमा।

There was a stir due to the death of a tiger in Chandia of Umaria, forest department engaged in investigation.



उमरिया में बाघ की मौत सामान्य वन मंडल के चंदिया वन परिक्षेत्र की घटना,जांच में जुटा महकमा।

See video -




उमरिया जिले के सामान्य वन मंडल के चंदिया वन परिक्षेत्र में बाघ का शव मिला है जानकारी के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। क्षेत्र मे घेरा बना कर जंगल में सर्चिंग की जा रही है। चंदिया वन परिक्षेत्र के आर एफ 10 कथली नदी के किनारे में संदिग्ध परिस्थिति में बाघ का शव मिला। एसडीओ कुलदीप त्रिपाठी सहित चंदिया वन परिक्षेत्र की टीम जांच में जुटी हुई है। बाघ गणना के बीच मिले शव को बाद बाघ प्रेमियों के लिए निराश कर देने वाली खबर है। मौके पर डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया है। बाघ के शव के पास रस्सी की घेराबंदी की गई है। पास से निकले बिजली लाइन की भी सर्चिंग की जा रही है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने