MPPSC उत्तीर्ण कर सहायक प्राध्यापक बनी राखी गुप्ता का नगर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत।
Rakhi Gupta, who became an assistant professor after passing MPPSC, was given a grand welcome on her arrival in the city.
उमरिया।मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर नगर का गौरव बनी सहायक प्राध्यापक राखी गुप्ता का पहली बार नगर आगमन हुआ जहां रेलवे स्टेशन में उनका भव्य स्वागत किया गया माता पिता परिजन नगर के गणमान्य नागरिक सहित उनके विद्यालय RC उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य विश्वजीत पांडे ने उनका स्वागत किया है बता दें राखी गुप्ता RC उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से वर्ष 2012 में कक्षा 12वीं परीक्षा प्रवीण्य स्थान अर्जित कर उत्तीर्ण की थी जिसके बाद देवी अहिल्या बाई महाविद्यालय इंदौर ने उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए स्कॉलर शिप प्रदान की थी।
See video :-
कक्षा 12वीं की टॉपर रह चुकी हैं राखी गुप्ता
राखी गुप्ता नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई पप्पू महाजन उर्फ शैलेन्द्र गुप्ता की बेटी हैं शिक्षा के प्रति लगन और निष्ठा बचपन से रही और इसी बात का परिणाम था कि RC उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में उन्होंने अपने विद्यालय में प्रथम स्थान अर्जित किया था।
(ब्यूरो रिपोर्ट)


0 टिप्पणियाँ