SIR में लापरवाही बरतने पर पांच BLO एवं सुपरवाइजर को शो काज नोटिस,SDM बांधवगढ़ ने जारी किए आदेश।
Show cause notice to five BLOs and supervisors for negligence in SIR, orders issued by SDM Bandhavgarh.
उमरिया । निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बांधवगढ अंबिकेश प्रताप सिंह ने पांच बीएलओ सुपरवाईजरो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है जिसमें गुलपत सिंह तेकाम प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल कछरवार, राकेश प्रसाद निगम एपीसी जिला शिक्षा केंद्र, एस के श्याम प्राचार्य शासकीय उमावि निगहरी, विनोद सिंह आयुष अधिकारी, पंकज कुमार श्रीवास्तव प्रधानाध्यापक शासकीय उमावि कौडिया शामिल है,उन्होने कहा है कि मतदान केन्द्रो में भ्रमण कर भरे हुये गणना-पत्रक वापस लिये जाने एवं उन गणना-पत्रको को ऑनलाइन किये जाने के कार्य में प्रगति लाते हुये प्रतिदिवस हेतु निर्धारित लक्ष्य पूर्ति करते हुये इस कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी अनुपस्थिति के संबंध में, अधोहस्ताक्षरी के समक्ष अपना तर्कपूर्ण जवाब प्रस्तुत करें। आपका जवाब संतुष्टिप्रद न होने अथवा आपकी अनुपस्थिति की दशा में आपके विरूद्ध मध्य प्रदेश सिविल सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील ) नियम 1966 के नियम 9 के तहत कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय की ओर प्रेषित कर दिया जावेगा ।
विदित हो कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल व्दारा अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के मान से निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण किया जा रहा है जिसमें सभी बतौर बीएलओ सुपरवाईजर कार्य कर रहें है। विगत दिवस संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया गया किन्तु आपके द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया गया एवं आपके क्षेत्र की गणना -पत्रक ऑनलाइन किये जाने की प्रगति रिपोर्ट भी संतोष जनक प्राप्त नही हुई है जिसके कारण जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई। आपका यह कृत्य अत्यंत आपत्तिजनक है एवं निर्वाचन प्रक्रिया अन्तर्गत एसआईआर जैसे महत्वपूर्ण मतदाता सूची शुद्धिकरण कार्य में लापरवाही तथा शासन एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना एवं अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति गैर जिम्मेदार रवैया को प्रदर्शित करता है जो कि मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का पूर्णरूपेण उल्लंघन है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

0 टिप्पणियाँ