Ticker

6/recent/ticker-posts

बांधवगढ़ में दो बाघ शावकों को इनक्लोजर में किया गया शिफ्ट,जंगल में अनाथ मिले थे बाघ शावक

बांधवगढ़ में दो बाघ शावकों को इनक्लोजर में किया गया शिफ्ट,जंगल में अनाथ मिले थे बाघ शावक

Two tiger cubs were shifted to an enclosure in Bandhavgarh, after they were found orphaned in the forest.





बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पेड़ की खोल में मिले दो अनाथ शावकों को बाड़े किया शिफ्ट,सुरक्षा और उपचार के लिए चिकित्सकों की टीम मॉनिटरिंग जुटी

उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बीते दिनों दो बाघ शावक जंगल में पेड़ की खोल में छिपे हुए मिले थे जिन्हें पार्क प्रबंधन ने रेस्क्यू कर सोमवार को पातौर परिक्षेत्र स्थित बाड़े शिफ्ट कर दिया,साथ ही शावकों की सुरक्षा और उपचार की देखबरेख के लिए वन्य जीव चिकित्सकों और पार्क की टीम तैनात की गई है।

पेड़ की खोल में मिले थे शावक
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दो अनाथ शावकों को पहली बार गश्ती दल ने पेड़ की खोल में छिपा देखा था जिसके बाद शावकों को रेस्क्यू कर आज बाड़े में छोड़ा गया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)






Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ