बिहार की तर्ज पर MP में होगा SIR सर्वे,आज रात से ही वोटर लिस्ट होगी फ्रीज
MP to conduct SIR survey on Bihar lines, voter list to be frozen tonight
देश के जिन राज्यों में बिहार की तर्ज पर स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानि SIR सर्वे होना है, उनमें मध्य प्रदेश भी शामिल है. चुनाव आयोग ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में वोटर लिस्ट को अपडेट किया जाएगा,जिसकी शुरुआत 28 अक्टूबर से होगी और इसको 7 फरवरी तक पूरा किया जाएगा. इनमें कई राज्य ऐसे भी हैं,जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, तो कुछ राज्यों में आने वाल एक से दो साल के बीच पंचायत और निकाय चुनाव होने हैं, जिनमें मध्य प्रदेश भी शामिल है.
MP मे 22 साल बाद होने जा रही SIR की प्रक्रिया
मध्य प्रदेश में एसआइआर की प्रक्रिया करीब 22 साल बाद होने जा रही है, इसके लिए प्रदेश के सभी 65 हजार 14 मौजूदा बीएलओ की प्रशिक्षण दिया जा चुका है। वर्तमान में प्रदेश में कुल पांच करोड़ 77 लाख 94 हजार 963 मतदाता हैं। एसआइआर में सबसे पहले यह देखा जाएगा कि इनमें से कितने नाम एक जनवरी, 2003 की अंतिम गहन पुनरीक्षित मतदाता सूची में शामिल हैं। ऐसे मतदाता जिनके नाम 2003 के SIR में शामिल हैं, उन्हें कोई दस्तावेज नहीं दिखाना होगा। उन्हें सिर्फ अपनी प्रविष्टियों (डिटेल) की पुष्टि करनी है और गणना प्रपत्र भरकर जमा करना है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

0 टिप्पणियाँ