Ticker

6/recent/ticker-posts

अंबिकेश सिंह SDM बांधवगढ़ होंगे,हरनीत कौर मानपुर,मीनाक्षी इंगले को पाली SDM का प्रभार,कलेक्टर ने जारी किए कार्यवाविभजन आदेश।

अंबिकेश सिंह SDM बांधवगढ़ होंगे,हरनीत कौर मानपुर,मीनाक्षी इंगले को पाली SDM का प्रभार,कलेक्टर ने जारी किए कार्यवाविभजन आदेश




उमरिया।जिले के कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने शुक्रवार की शाम जिले में पदस्थ राजस्व विभाग के अधिकारियों के बीच कार्य विभाजन आदेश जारी किया है,जारी आदेश में पाली में पदस्थ SDM अंबिकेश प्रताप सिंह को बांधवगढ़,हरनीत कौर कलसी को SDM मानपुर एवं डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले को पाली का SDM नियुक्त किया गया है,इसके अलावा सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ओहरिया को ग्रामीण विकास विभाग,पेशा सहित 12 शाखाओं का प्रभारी अधिकारी,प्रमोद कुमार सेन गुप्ता को मप्र भू राजस्व सहित 1959 अंतर्गत अपर कलेक्टर के सभी प्रकरण सहित जिला सत्कार वाहन अधिग्रहण सहित 20 शाखाओं का प्रभार एवं रीता डेहरिया संयुक्त कलेक्टर को उप जिला निर्वाचन अधिकारी समेत सात शाखाओं का प्रभार एवं कमलेश राम नीरज को वरिष्ठ लिपिक शाखा सीएम घोषणा सहित 20 शाखाओं का दायित्व सौंपा गया है।

(ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ