Ticker

6/recent/ticker-posts

कुएं में डूबने से युवक की मौत,घटनास्थल पहुंची पुलिस।

कुएं में डूबने से युवक की मौत,घटनास्थल पहुंची पुलिस।

A young man died after drowning in a well, police reached the spot.


उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम बम्हनगवा निवासी मनोज सेन पिता वीरान सेन उम्र 52 वर्ष की कुआं डूबने से मौत हो गई,सूचना लगते ही इंदवार थाना प्रभारी श्री गोविन्द सिंह दलबल सहित पहुंचकर मौका स्थल का जायजा लिया और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा आदि की कार्यवाही करते हुए पीएम उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया है वहीं पूरे मामले पर इंदवार पुलिस घटना की जांच कर रही है । ग्रामीण के बताएं अनुसार बताया गया है की मनोज सेन बुधवार की रात अपने घर से धान तकाई करने गया था सुबह घर ना लौटने पर परिजनों द्वारा खेत में जाकर देखा गया तब कुआ के पास जुता दिखाई दिया ग्रामीणों की मानें तो रात्रि कालीन होने से मनोज सेन खेत स्थित कुआं में पैर फिसलने से पानी में डूबने से मौत की वजह है बताई जा रही है। वही पीएम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा की मनोज सेन की मृत्यु किन कारणों से हुई है पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

(मानपुर से राजर्षि मिश्रा की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ