Video:बांधवगढ़ में दो बाघ शावकों का सफल रेस्क्यू, पेढ़ की खोल में मिले बाघ शावक।
Successful rescue of two tiger cubs in Bandhavgarh, tiger cubs found in the hollow of a tree.
उमरिया।जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पार्क प्रबंधन ने दो बाघ शावकों का सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया है ये दोनों शावक बीते दिनों मृत बाघिन के बताए जा रहे हैं,
देखें वीडियो -
हालांकि पार्क प्रबंधन ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है,बता दे टाइगर रिजर्व प्रबंधन बाघिन की मौत के बाद बांधवगढ़ में।बाघों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए गए थे जिसके बाद पार्क प्रबंधन ने कार्यवाही करते हुए दो वन अधिकारियों को निलंबित किया था ।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

0 टिप्पणियाँ