Ticker

6/recent/ticker-posts

मानपुर में निर्माण कार्यों की दुर्दशा देख भड़के आयुक्त,डिविजनल इंजीनियर को थमाया नोटिस,ठेकेदार की राशि रोकने के निर्देश।

VIDEO:मानपुर में निर्माण कार्यों की दुर्दशा देख भड़के आयुक्त,डिविजनल इंजीनियर को थमाया नोटिस,ठेकेदार की राशि रोकने के निर्देश।

The Commissioner was enraged by the poor condition of the construction works in Manpur, served a notice to the Divisional Engineer and directed to stop the amount of the contractor.




उमरिया।जिले के मानपुर नगर पंचायत में निर्माण और विकास कार्यों में भ्रष्टाचार इस कदर हावी है कि कराए गए कार्यों की गुणवत्ता देखकर पर अब विभाग के अधिकारी भी हैरान और परेशान हैं नगर पंचायत में बैठे मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमीशनखोरी में इतने डूबे हुए हैं कि नगर की जनता को सरकार के द्वारा दिए जा रहे सरकारी धन को अपनी जमा पूंजी समझ बैठे हैं और जेब भरने में जुटे हैं।

देखें वीडियो -




मामला शुक्रवार को आयुक्त नगरीय प्रशासन के दौरे का है जिन्होंने नगर पंचायत मानपुर के द्वारा कराए गए निर्माण कार्य सीसी रोड का निरीक्षण किया और पाया कि निर्माण कार्य में जमकर धांधली हुई है और सरकार के निर्धारित मापदंडों का खुलेआम उल्लंघन किया गया है आयुक्त नगरीय प्रशासन संकेत भोंडवे ने निर्माण कार्य से जुड़े संभागीय कार्यपालन यंत्री को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है और निर्माण ठेकेदार की अमानत राशि के साथ साथ निर्माण कार्य का भुगतान रोकने के निर्देश दिए हैं।

यहां मिली गड़बड़ी



आयुक्त नगरीय प्रशासन के निरीक्षण के दौरान सीसी रोड का निरीक्षण किया जिसमें व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी मिली निर्माण कार्य में।गुणवत्ता का अभाव इसके अलावा शासकीय नियमों की जमाकर अनदेखी की है जिसके बाद आयुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यवाही संचालित की है।



भ्रष्टाचार में डूबे सीएमओ

सूत्रों के मुताबिक नगर पंचायत में पदस्थ मुख्य नगरपालिका अधिकारी निर्माण कार्यों में कमीशनबाजी के लिए जाने जाते हैं निर्माण कार्यों से लेकर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और हिलतग्रहीमूलक योजनाओं सब में उनका कट फिक्स है और यही वजह है कि ठेकेदार भी जनता की सुविधाओं से जुड़े निर्माण कार्यों में आंख मूंदकर भ्रष्टाचार करते हैं।

(ब्यूरो रिपोर्ट मानपुर)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ