उमरिया में भीषण सड़क हादसा,दो बाइक सवार घायल,जिला अस्पताल में कराए गए भर्ती
Horrific road accident in Umaria, two bike riders injured, admitted to district hospital
उमरिया।जिला मुख्यालय से होकर कटनी कोनोर जाने वाले राजमार्ग में शुक्रवार की रात्रि दोपहिया वाहन सवार दो युवक अज्ञात वाहन की ठोकर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,घटना में नीलेश यादव एवं रामनाथ यादव घायल हुए हैं बताया गया है कि दोनों युवक उमरिया से कठई रहे थे जिस दौरान यह हादसा हुआ है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)

0 टिप्पणियाँ