बांधवगढ़ में कैमरे में कैद हुआ सेही (Porcupine) शिकारियों का कहलाता है शिकारी।बाघ तेंदुए को भी टकराने से लगता है डर।
The Porcupine captured on camera in Bandhavgarh is called the hunter of hunters. Even tigers and leopards are afraid of colliding with it.
See video -
उमरिया।जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दुर्लभ वन्य जीव सेही Porcupine नजर आया है,राहगीरों ने बांधवगढ़ के राजमार्ग पर इसे कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया में जमकर यह वीडियो वायरल हो रहा है,सेही Porcupine आमतौर पर शाकाहारी वन्य जीव है लेकिन किसी भी बड़ी आपदा से निपटने का कुदरती हुनर उसके पर मौजूद है।
दरअसल सेही जिसके शरीर पर नुकीले कांटे होते हैं, जिन्हें quills कहा जाता है, और ये कांटे इसे शिकारियों से बचाते हैं।
सेही जंगलों में कम नजर आता है,और इसकी वजह यह वन्य जीव शाम को ही विचरण में निकलता है और उसका मूल भोजन कीड़े मकोड़े खाना है।
खौफ खाते हैं शिकारी जानवर
सेही (Porcupine) वन्य जीव से बाघ तेंदुआ जैसे वन्य जीव भी भिड़ने से कतराते हैं जिसकी वजह सेही (Porcupine) के शरीर में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले नुकीले और तीक्ष्ण मार करने वाले कांटे है किसी भी शिकारी जानवर से बचाव के लिए सेही (Porcupine) कांटे उस पर फेंकता है जिससे घबराकर शिकारी जानवर दूर चला जाता है।
सेही के कांटों का उपयोग चिकित्सा में
चिकित्सा पद्धति के शुरुआती दौर में सेही के कांटों का इस्तेमाल घाव को भरने के लिए किए जानी वाली सर्जरी के रूप में किया जाता रहा है ये काँटे त्वचा को छेदने और कसकर पकड़ने में मदद करते हैं, जिससे घाव बंद हो जाते हैं।
(ब्यूरो रिपोर्ट बांधवगढ़)

0 टिप्पणियाँ