चूहों ने नवजात बच्चों के कुतरे हाथ, 1 शिशु की मौत,2 नर्सिंग ऑफिसर सस्पेंड,MYH अस्पताल की घटना।
Rats bit the hands of newborn babies, 1 infant died, 2 nursing
हाथ कुतरने की बात सामने आने के बाद एम जी एम डीन घनघोरिया द्वारा सख्त एक्शन लेते हुए 5 कर्मचारियों पर कार्यवाही की गई थी। इन कर्मचारियों में 2 स्टाफ नर्स, 2 नर्सिंग इंचार्ज और 1 नर्सिंग सुप्रिटेंडेंड शामिल हैं।
इंदौर के MYH अस्पताल में चूहों द्वारा दो नवजात बच्चों के हाथ कुतरने का मामला सामने आया था। इनमें से एक नवजात शिशु की मौत मंगलवार को हो गई है। हालांकि अस्पताल प्रबंधन इस बात से इंकार कर रहा है। हाथ कुतरने की बात सामने आने के बाद एम जी एम डीन घनघोरिया द्वारा 5 कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है। इन कर्मचारियों में 2 स्टाफ नर्स, 2 नर्सिंग इंचार्ज और 1 नर्सिंग सुप्रिटेंडेंड शामिल हैं।
जानकारी में सामने आया है कि मेडिकल कालेज डीन घनघोरिया ने तुरंत एक्शन लेते हुए नर्सिग ऑफिसर आकांशा बेन्जामिन, स्वेता चौहान को सस्पेंड किया है। सहायक प्रभारी नर्सिग ऑफिसर कलावती बलावी को शोकाज नोटिस दिया गया है। इसके साथ ही प्रवीणा सिंह प्रभारी नर्सिग ऑफिसर पीआईसीयु और डॉ मनोज जोशी प्रभारी व प्राध्यापक पीडियाट्रिक्स सर्जरी विभाग को भी शोकाज नोटिस दिया गया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट इंदौर)
0 टिप्पणियाँ