पार्क प्रबंधन की कार्यवाही के खिलाफ भाजपा,अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों ने कलेक्टर एवं फील्ड डायरेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
टाइगर रिजर्व प्रबंधन के द्वारा पिहरी तोड़ने पर 12 ग्रामीणों को जेल भेजने के मामला अब प्रबंधन के लिए गले की फांस बनता जा रहा है,वाहवाही लूटने के चक्कर में पार्क के एसडीओ और रेंजर द्वारा की गई इस कार्यवाही के विरोध में जिले के राजनैतिक सामाजिक क्षेत्रों के प्रतिनिधि खुलकर विरोध पर उतर आए हैं।
जिले में जंगल में पीहरी तोड़ने पर 12 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के मामले में गरमाई सियासत,सत्ताधारी भाजपा सहित विपक्ष के नेता कार्यवाही के विरोध में उतरे,भाजपा ने कलेक्ट्रेट में प्रबंधन की कार्यवाही के खिलाफ सौंपा ज्ञापन,पार्क प्रबंधन को चेतावनी।
उमरिया। जिले से है जहां बीते दिनों पार्क प्रबंधन की एक कार्यवाही के खिलाफ सत्ताधारी दल एवं विपक्ष के पदाधिकारी खुलकर सामने आए हैं कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर भाजपा के जिलाध्यक्ष ने पार्क की कार्यवाही को नाजायज बताते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है,बता दें बीते 27 अगस्त को पार्क के पतौर कोर परिक्षेत्र अंतर्गत जंगल से पीहरी (जंगली सब्जी मशरूम)उखाड़ने पर 12 ग्रामीणों के विरुद्ध वन अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया था,जिसके बाद पार्क की इस कार्यवाही के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनीतिक दलों मुहिम छेड़ दी सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से आपत्तियां दर्ज कराई जाने लगी,सोमवार को भाजपा के जिला अध्यक्ष ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही के खिलाफ जांच की मांग की है वहीं कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ने भी पार्क प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ