मादा बाघ के हमले से 56 वर्षीय युवक घायल,स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी।
उमरिया।जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे जंगल में मादा बाघ के हमले से युवक के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है घटना टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर क्षेत्र अंतर्गत मझौली बीट के पीएफ 377 की है जहां बुधवार की सुबह जंगल में रास्ते के किनारे मेढ़हाई तालाब के समीप बाघ ने ननकू केवट पिता भोला उम्र 56 वर्ष के ऊपर हमला कर दिया,बाघ के हमले से ननकू गंभीर रूप से घायल हो गया है।
घटना की जानकारी के बाद पार्क प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और घायल ननकू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर लाया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है वहीं पार्क प्रबंधन ने घायल ननकू के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता के रूप में नकद राशि प्रदान की है।
वहीं इस घटना के बाद से ग्राम मझौली सहित इलाके के आधा दर्जन गांवों में दहशत का माहौल है,वहीं पार्क प्रबंधन की टीम हमलावर बाघिन की तलाश और मॉनिटरिंग में जुटी हुई है।
(ब्यूरो रिपोर्ट मानपुर)
0 टिप्पणियाँ