Top News

नशे में धुत शिक्षक पहुंचे पाठशाला,ग्रामीणों की शिकायत पर स्कूल पहुंची पाठशाला।

नशे में धुत शिक्षक पहुंचे पाठशाला,ग्रामीणों की शिकायत पर स्कूल पहुंची पाठशाला।

Drunk teacher reached school, teacher reached school on complaint of villagers.




उमरिया जिले में शराब के नशे में धुत मिला शिक्षक,ग्रामीणों की शिकायत पर जांच टीम पहुंची मौके पर, ग्राम करौंदी टोला के शासकीय प्राथमिक विद्यालय का मामला




उमरिया जिले के शासकीय प्राथमिक शाला करौली टोला में बड़ी लापरवाही उजागर
औचक निरीक्षण में प्राथमिक शिक्षक चंद्रभान कोल नशे की हालत में पाए गए,टीम ने बात करने का प्रयास किया लेकिन शिक्षक ठीक से बोल भी नहीं पा रहे थे,ग्रामीणों ने बताया कई दिनों से नशे में स्कूल आ रहे हैं शिक्षक
बच्चों की पढ़ाई पर गंभीर असर,अभिभावकों ने की सख्त कार्रवाई की मांग,प्रशासन को पूरी रिपोर्ट भेजी गई, जल्द होगी कार्यवाही की उम्मीद।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने