Video:महानदी रेलवे ब्रिज के समीप युवक ट्रेन दुर्घटना का शिकार,मौत।
घंटों शव के ऊपर से गुजरती रही मालगाड़ी।
उमरिया।जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाले कटनी बिलासपुर रेल उपखंड में चंदिया रेलवे स्टेशन के आगे महानदी रेलवे ब्रिज के समीप बुधवार की दोपहर एक युवक रेल दुर्घटना का शिकार हो गया,युवक की ट्रेन के नीचे आ जाने से मौके पर मौत हो गई ,जिनकी पहचान ग्राम देवरा निवासी देवराज सिंह रघुवंशी उर्फ बबलू पिता स्व शुभकरण सिंह रघुवंशी के रूप में की गई है,
घटना की जानकारी के बाद रेल प्रशासन की उदासीनता से घंटों शव रेलवे ट्रैक में पड़ा रहा और शव के ऊपर से मालगाड़ी गुजरती रही,हालांकि बाद में रेल पुलिस और स्थानीय चंदिया की पुलिस मौके पर पहुंची है और जरूरी पंचनामा कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट चंदिया)

0 टिप्पणियाँ