Top News

कटनी के माधवनगर में तिरंगे के साथ गूंजे भारत माता के जयकारे।

 


स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर कटनी जिले के माधवनगर में स्थित सुशील मोटवानी के निवास पर देशभक्ति का अनोखा नजारा देखने को मिला। सुबह की पहली किरण के साथ ही तिरंगे का ध्वजारोहण किया गया और “भारत माता की जय” के गगनभेदी नारों से पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया।


हर वर्ष की तरह इस बार भी नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें देखकर उपस्थित लोगों के चेहरे खिल उठे। राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में “हर घर तिरंगा” अभियान और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।


इस मौके पर सुशील मोटवानी की धर्मपत्नी सपना मोटवानी और उनका पूरा परिवार, स्थानीय निवासी और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और देश के प्रति समर्पण का संकल्प लिया।



Post a Comment

और नया पुराने