भालू के हमले से चरवाहा घायल,मवेशी चराकर लौटते समय जंगल में हुआ हादसा।
उमरिया।जिले के विश्व विख्यात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के समीपी ग्राम पटेहरा निवासी इंद्रभान सिंह गोंड मंगलवार की शाम को जंगल में मवेशी चरा कर घर लौट रहा था अचानक झाड़ियों में छिपे भालू ने उस पर हमला कर दिया हमले की तीव्रता से इंद्रभान जमीन पर गिर गया लेकिन साहस दिखाते हुए उसने खुद को किसी तरह बचाया और शोर मचाते हुए भालू को दूर भगाया घटना के बाद घायल को सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में भर्ती कराया गया है,जहाँ फिलहाल घायल इलाजरत है खबर है कि भालू के हमले में युवक को मामूली चोटें आई हैं घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है स्थानीय लोगों ने उदासीन वन विभाग से जंगल में भालुओं की बढ़ती गतिविधियों पर रोक लगाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ