Ticker

6/recent/ticker-posts

सेल्फी लेने गया युवक गहरी खाई में गिरा,छोटी तुम्मी झरना की घटना,रेस्क्यू कार्य जारी।

सेल्फी लेने गया युवक गहरी खाई में गिरा,छोटी तुम्मी झरना की घटना,रेस्क्यू कार्य जारी।

छोटी तुम्मी झरने पर दर्दनाक हादसा,सेल्फी के चक्कर में युवक गहरी खाई में गिरा, रेस्क्यू जारी,शहडोल जिले के गोहपारू का रहने वाला है युवक,मगठार चौकी क्षेत्र की घटना।




उमरिया।प्राकृतिक सौंदर्य के लिए पहचाने जाने वाले घुनघुटी क्षेत्र स्थित छोटी तुम्मी झरने पर रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। दोपहर करीब 4 से 5 बजे के बीच एक युवक सेल्फी लेते वक्त संतुलन खो बैठा और झरने के पास स्थित सैकड़ों फीट गहरी खाई में जा गिरा,प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवक शहडोल जिले के गोहपारू का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना की खबर मिलते ही मंगठार चौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। देर शाम तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका था, जिससे परिजनों और स्थानीय लोगों की चिंता गहराती जा रही है,अघोषित पर्यटन स्थल बना जानलेवा

छोटी तुम्मी क्षेत्र बीते कुछ वर्षों में स्थानीय पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका है। सड़क के किनारे बहता झरना और आसपास का पहाड़ी दृश्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है, लेकिन सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम न होने के कारण यहां बार-बार हादसे हो रहे हैं।स्थानीय सूत्रों के अनुसार, झरने से कुछ ही कदम की दूरी पर गहरी खाई है, जो बेहद खतरनाक है। बताया जा रहा है कि युवक इसी खाई में गिरा है।

पहले भी हो चुके हैं हादसे

गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी छोटी तुम्मी क्षेत्र में एक पर्यटक हादसे का शिकार हो चुका है, बावजूद इसके प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। न तो चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं और न ही सुरक्षा बैरिकेड्स की व्यवस्था की गई है।

प्रशासन से उठी सवालों की गूंज

लगातार हो रहे हादसों के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन को लेकर नाराजगी है। उनका कहना है कि अगर समय रहते सुरक्षा इंतजाम किए गए होते तो ऐसे हादसों से बचा जा सकता था।

फिलहाल पुलिस और बचाव दल युवक की तलाश में जुटे हुए हैं। प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने की बात कही है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ