ग्राम तिवनी में घरवालों को कमरे में कैद कर पांच लाख की चोरी कर ले गए आरोपी,शिकायत दर्ज।
रीवा।जिले के मनगंवा थाना अंतर्गत ग्राम तिवनी में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने घरवालों को कमरे में ही बंद कर चार से पांच लाख रुपए की नकदी एवं जेवर चोरी कर ले गए हैं,घटना गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात की है जहां तिवनी निवासी द्वारका प्रसाद साकेत के घर अज्ञात चोरों ने धावा बोला तकरीबन एक बजे हुई इस वारदात में आरोपियों ने घर में सो रहे द्वारका प्रसाद साकेत और उनकी पत्नी को कमरे में बाहर से लाक कर दिया वहीं बगल में उनकी नातिन भी सो रही थी उसका भी दरवाजा बाहर से बंद कर दिया,और पूरे घर में तलाशी लेकर घर में रखे जेवर एवं नकदी चोरी कर ले गए,पीड़ित द्वारका ने इसकी शिकायत मनगवां थाने में दर्ज कराई है,पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ