Top News

शासकीय वन भूमि पर जुताई कर रहे वाहनों को किया गया जब्त।

शासकीय वन भूमि पर जुताई कर रहे वाहनों को किया गया जब्त।




उमरिया।वन परिक्षेत्र मानपुर के अंतर्गत बीट सेमरा, कम्पार्टमेंट क्रमांक पीएफ-387 की शासकीय वन भूमि पर अतिक्रमण कर जुताई की जा रही थी। फील्ड डायरेक्टर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के निर्देशन तथा उपसंचालक व उपमंडलाधिकारी मानपुर के निर्देशन में, वन परिक्षेत्र अधिकारी मानपुर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर उपस्थित दो ट्रैक्टर कैल्टिवेटर सहित जब्त किए गए। जिन वाहनों को जप्त किया गया है उनमें एमपी 06 एए 8014 (आईसर) है । चालक का नाम उपेंद्र सिंह है । इसी तरह वाहन क्रमांक एमपी 06 एसी 2538 (जॉन डियर ) है । चालक का नाम पुरा सिंह है। उक्त अतिक्रमण राकेश पिता स्व. श्री श्यामलाल नामदेव ग्राम सिगुड़ी , उम्र 45 वर्ष द्वारा करवाया जा रहा था। वन विभाग द्वारा आगे की विधिसम्मत कार्यवाही प्रचलन में है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने