सड़क दुर्घटना में 03 वर्ष की मासूम समेत चार घायल जिला अस्पताल में भर्ती,
उमरिया।जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत करकेली से होकर छुहाई की ओर जाने वाले मार्ग में बंधा नाले के समीप बाइक सवार की गाय से टकराने पर हुई दुर्घटना में तीन साल की मासूम समेत चार घायल हुए हैं जिन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाकर इलाज कराया जा रहा है बताया गया है कि करही टोला करकेली निवासी प्रभाकर बैगा अपनी बाइक से जिसमे तीन अन्य लोग सवार थे छुहाई जा रहा था,
सड़क दुर्घटना में 03 वर्ष की मासूम समेत चार घायल जिला अस्पताल में भर्ती,
बंधा नाला के समीप गाय से टकरा जाने से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क में फिसल गई इस दुर्घटना में बाइक सवार सभी लोग घायल हो गए,जिन्हें प्रत्यक्ष दर्शियों ने 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया जहां सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है,इस दुर्घटना में सोम बाई उम्र 26,रिश्तेदार शकुंतला बाई उम्र 28,प्राची बैगा उम्र 3 वर्ष घायल हैं।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ