तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत,इलाके में शोक की लहर।
दतिया।जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में दालमिल रोड पर आज तीन बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई l जो इंदरगढ़ के रहने बाले आदिवासी परिवार की है बच्चियो के नाम टीना आदिवासी 15 वर्ष,नताशा उम्र 10 वर्ष और 6 साल की अरुणा बताये गए हैं,इनमें नताशा और अरुणा सगी बहनें हैं जबकि टीना भी रिश्ते में भी अन्य मृतकों की बहन लगती है ,ये तीनों बालिका नगर पालिका के द्वारा बनाये गया भुजरिया तालाब का में नहाने के लिए गई थी,ये तालाब इंदरगढ़ नगरपरिषद द्वारा हाल में ही बनवाया गया था जिसे भुजरिया तालाब के नाम से जाना जाता है,अभी ये तालाब पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है न ही नगर परिषद द्वारा तालाब के आसपास सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गये,जिससे आज ये दर्दनाक हादसा हुआ है,तालाब में बच्चियों की डूबने की सूचना पर सेवड़ा प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुँचे और कानूनी खाना पूर्ती कर बच्चियों के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया,इस दौरान एसडीओपी अजय चान्ना, एवं एसडीएम अशोक अवस्थी सहित पुलिस एवं प्रशासनिक टीम के अलावा नागरिक एवं मृतकों के परिजन मौजूद रहे।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ