08 वर्षीय मादा चीता नाभा की मौत,सप्ताह भर से चल रहा था इलाज,
श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है,यहां नामीबिया से लाई गई 8 वर्षीय मादा चीता नाभा की मौत हो गई है। कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों के अनुसार, नाभा को एक हफ्ते पहले सॉफ्ट रिलीज बोमा के अंदर घायल अवस्था में पाया गया था। पार्क की मेडिकल टीम ने उसका इलाज शुरू किया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।
कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी है। इस घटना के बाद कूनो नेशनल पार्क में चीतों की कुल संख्या घटकर 26 रह गई है। इनमें 9 वयस्क चीते हैं, जिनमें 6 मादा और 3 नर शामिल हैं। साथ ही 17 भारत में जन्मे शावक भी हैं। वन विभाग के मुताबिक सभी चीते स्वस्थ हैं। प्रोजेक्ट चीता के तहत भारत में चीतों को पुनर्वास करने की यह महत्वाकांक्षी योजना लगातार चुनौतियों का सामना कर रही है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ