बफर जोन की वन भूमि में अतिक्रमण करते तीन ट्रैक्टर जब्त,टाइगर रिजर्व प्रबंधन की कार्यवाही।
उमरिया।जिले के विश्वविख्यात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की बेशकीमती वन भूमि माफियाओं के निशाने पर है,ताजा मामला मानपुर बफर परिक्षेत्र का है जहां प्रबंधन ने बफर जोन की वन भूमि की टैक्टर से जुताई करते तीन ट्रैक्टरों को जब्त कर कार्यवाही की है,मामला सीधे वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण से जुड़ा है और माफियाओं की सोची समझी रणनीति के तहत जंगल की जमीन को जोतकर पहले खेत बनाया जाता है फिर उसमें फसल लगाकर भूमि के अधिपत्य का दावा किया जाता है लेकिन इस बार पार्क प्रबंधन ने बीट कुचवाही अंतर्गत जंगल में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए वन भूमि को जोत रहे तीन ट्रैक्टर जप्त किए गए हैं।
बफर जोन की वन भूमि में अतिक्रमण करते तीन ट्रैक्टर जब्त,टाइगर रिजर्व प्रबंधन की कार्यवाही
जब्त किए गए वाहनों के नंबर MP 54 A 3042 मालिक: सोहैल खान, निवासी कुचवाही,MP 54 A 5549 ट्रैक्टर चालक: रामकरण यादव, निवासी कुचवाही एवं एक नग पावरटेक 439 ट्रैक्टर मय कल्टीवेटर जिसका मालिक लाला चौधरी, निवासी ग्राम सिगुड़ी थाना मानपुर है तीनों ट्रैक्टर मालिकों के विरुद्ध पार्क प्रबंधन द्वारा ऊपर भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत वन भूमि पर अतिक्रमण करने पर कार्यवाही आरम्भ कर दी गई है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ