Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्राम पंचायत की शासकीय भूमि पर दबंगों का कब्जा,सरपंच पहुंची जनसुनवाई में।

ग्राम पंचायत की शासकीय भूमि पर दबंगों का कब्जा,सरपंच पहुंची जनसुनवाई में।


उमरिया।मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया गया जिसमे कई आवेदकों ने ने अपनी समस्याओं से संबंधित शिकायती आवेदन जिला प्रशासन को सौंपा जिस पर कलेक्टर धरणेन्द्र जैन न3 संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए हैं,जनसुनवाई में ग्राम पंचायत नरवार की सरपंच आशा साहू ने ग्राम पंचायत की शासकीय भूमि में दबंगों के द्वारा किए गए अतिक्रमण हटाने संबंधी आवेदन दिया है,

इसके अलावा जनसुनवाई में भारत सिंह ग्राम आमाडोंगरी ने पुत्री को कन्या छात्रावास का लाभ दिलाने, मिठ्ठू कुम्हार चंदिया ने भूमि का सीमांकन कराने, बुद्धसेन यादव ग्राम बड़ागांव ने पीएम आवास दिलाने, अब्दुल सत्तार ने राशन कार्ड में पत्नी का नाम जोड़ने, देवदत्त पिता रतुबा कुशवाहा ग्राम सिगुड़ी ने भाई व्दारा हक हिस्से की भूमि में मवेशी चराने तथा भूमि को हड़पने, राम नगीना ग्राम कछौहा ने पुत्री के विवाह हेतु सहायता राशि दिलाने, रामचरण सिंह ग्राम पंचायत मझखेता ने भूमि का बंटवारा कराने, नागेन्द्र गड़ारी ग्राम मझगवां ने आने जाने के लिए रास्ता दिलाने संबंधी आवेदन दिया,जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर रीता डेहरिया, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले , हरनीत कौर कलसी सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ