अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सामुदायिक भवन में योग शिविर का आयोजन,विधायक बांधवगढ़ कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लिया हिस्सा।
उमरिया। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के मौके पर जिला मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में प्रातः छह बजे से योग शिविर का आयोजन किया गया आयोजन में जिले के बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, जिले के कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन,पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू,जिला अध्यक्ष भाजपा आशुतोष अग्रवाल SDM बांधवगढ़ कमलेश नीरज समेत अन्य जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सामुदायिक भवन में योग शिविर का आयोजन,विधायक बांधवगढ़ कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लिया हिस्सा।
आयोजन की शुरुआत देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विशाखापट्टनम में आयोजित योग शिविर के लाइव प्रसारण से की गई इस दौरान आयोजक मंडल द्वारा योग से शरीर एवं जीवन में आने वाले सकारात्मक बदलावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सामुदायिक भवन में योग शिविर का आयोजन,विधायक बांधवगढ़ कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लिया हिस्सा।
उमरिया के सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक एवं योग से जुड़ी संस्थाओं ने भी सामूहिक योग साधना शिविर में हिस्सा लिया जिसमे पतंजलि योग संस्था, हार्टफुल नेस,आरोग्य भारती,ब्रह्माकुमारी आश्रम,गायत्री शांति संस्थान प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ