Top News

मौसम है बड़ा सुहाना,चार शावकों के साथ सामने आई रा बाघिन।

मौसम है बड़ा सुहाना,चार शावकों के साथ सामने आई रा बाघिन

देखें वीडियो -





उमरिया।जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सोमवार की मॉर्निंग सफारी में पर्यटकों को बाघिन के दीदार का रोमांचक क्षण देखने को मिला,घटना टाइगर रिजर्व के मगधी कोर जोन की है जहां इलाके की प्रसिद्ध रा बाघिन अपने चार नन्हे शावकों के साथ जंगल से निकलकर सड़क मार्ग में आ गई और दूसरी ओर चली गई पीछे पीछे शावक भी मां का अनुसरण करते हुए चले गए और थोड़ी ही देर में घने जंगल में ओझल हो गए,


मौसम है बड़ा सुहाना,चार शावकों के साथ सामने आई रा बाघिन

इस रोमांचकारी दृश्य को पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है जो काफी लोकप्रिय हो रहा है,बता दें रा बाघिन की उम्र 5 से 6 वर्ष की है और नन्हे शावक तकरीबन चार माह के हैं।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने