Top News

मानपुर में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम संपन्न,महिलाओं को बतागया बचत के उपाय



उमरिया।भारतीय रिजर्व बैंक के मार्गदर्शन में वित्तीय साक्षरता   कार्यक्रम मानपुर जनपद पंचायत सभा कक्ष में आयोजित किया । कार्यक्रम में   आर बी आई से आये अधिकारी राम नागर , एल डी एम सेवक राम मनमानी ने उपस्थित महिलाओं को बचत कैसे करे,सामाजिक सुरक्षा के लाभ के साथ साथ सायबर फ्रॉड से कैसे बचे ,ऋण लेकर अपने परिवार को समृद्ध कैसे करे अनेकों बैंक की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी ।

कार्यक्रम में जिला पंचायत उमरिया से राज्य आजीविका मिशन विभाग के  माधुरी शुक्ला ,कामना त्रिपाठी,एवं भारतीय स्टेट बैंक शाखा मानपुर के शाखा प्रबंधक एवं फील्ड ऑफिसर उपस्थित रहे। कार्यक्रम भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता सप्ताह मना रही है जिसमे इस वर्ष का थीम वित्तीय साक्षरता - समृद्ध नारी* है जिसमे देश की महिलाओं को समृद्ध करना मूल उद्देश्य है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)


Post a Comment

और नया पुराने