Top News

10 दिनों से लापता राहुल का कुएं में मिला शव,मौत के कारणों की जांच में जुटी पुलिस।



उमरिया।थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम कछरवार से बीते 21 जुलाई से लापता राहुल रजक का शव संदिग्ध अवस्था में गुरुवार को जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत करकेली के बन्ना नाला के समीप कुएं में उतराता मिला है,घटना की जानकारी के बाद एसडीओपी सहित नौरोजाबाद एवं कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पंहुची है और घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी गई है।

संदेहास्पद परिस्थियों में हुआ था लापता।




10 दिनों से लापता राहुल 21 जुलाई को घर से बिना बताए कहीं लापता हो गया था,परिजनों ने कोतवाली थाना में इसकी गुमशुदगी दर्ज कराई था,राहुल का मोबाइल करकेली में किसी गुप्ता के यहां चालू अवस्था में मिला जिस पर गुप्ता परिवार के द्वारा बताया गया था की यह मोबाइल राहुल ने ही गिरवी रखा है बहरहाल राहुल का शव मिलने से कई तरह की शक की सुइयां घूम रही है,राहुल की मौत की असल वजह पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगी।

Post a Comment

और नया पुराने