Top News

पद्मश्री जोधईया बाई ने देश के प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपी प्रभु श्री राम दरबार की पेंटिंग,स्वाथ्य का हाल जानने पंहूचे थे कलेक्टर।



उमरिया जिले की शान पद्मश्री जोधईया बाई बैगा की तबियत बिगड़ी,कलेक्टर एसपी ने घर जाकर जाना हाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक उपचार के दिए निर्देश,बुजुर्ग चित्रकार ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भेंट की भगवान राम दरबार की पेंटिंग।



उमरिया ।जिले की शान पद्म श्री जोधईया बाई पैरालिसिस की बीमारी से जूझ रही हैं,जिसको देखते हुए जिले के कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य और एसपी निवेदिता नायडू ने महिला दिवस के मौके पर उनके घर जाकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली और चिकित्सा संबंधी निर्देश दिए हैं,इस दौरान जोधइया बाई ने भगवान राम और माता जानकी की पेंटिंग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक प्रेषित करने के लिए कलेक्टर को प्रदान की है,बता दें भगवान राम की जन्मस्थली में निर्मित प्रभु राम के मंदिर में गृह गृह में स्थापना के दौरान जोधईया बाई ने राम दरबार की पेंटिंग बनाकर देश के प्रधानमंत्री को सौंपने का निर्णय लिया था लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण वे यह नहीं कर पाई थी। 



बता दें बैगा आर्ट को देश भर में पहचान दिलाने वाली पद्म श्री जोधईया बाई गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं और प्रशासन की निगरानी में उनका लगातार उपचार किया जा रहा है,बता दें बैगा चित्रकला को देश में पहचान दिलाने में जोधईया बाई का बड़ा योगदान है,जोधईया बाई ने 70 साल की बुजुर्ग अवस्था में पेंटिंग सीखने की शुरुआत की और महज 10 साल में ही बैगा चित्रकला को देश और दुनिया में पहचान दिला दी है।

(ब्यूरो रिपोर्ट) 

Post a Comment

और नया पुराने