Top News

बांधवगढ़ में फिर हुई बाघ की मौत,आपसी लड़ाई में मौत का दावा।



बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फिर हुई बाघ की मौत, पनपथा कोर परिक्षेत्र के बगड़ो बीट की घटना,मौके पर पंहुचा प्रबंधन,जांच जारी,आपसी लड़ाई में मारे जाने का दावा,साल भर में हुई 20 बाघों की मौत।

उमरिया के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामला गुरुवार की सुबह का है जहां पनपथा कोर परिक्षेत्र में बाघ का शव मिला है पार्क के गस्ती दल ने सबसे पहले बाघ का शव देखा और प्रबंधन के उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी है,जिसके बाद एनटीसीए के प्रतिनिधि, डॉग स्क्वायड और प्रबंधन के उच्च अधिकारी मौके पर पंहुचे हैं और बाघ की मौत का कारण तलाशे जा रहे हैं,हालांकि प्रबंधन ने दावा किया है की आपसी लड़ाई में बाघ की मौत हुई है लेकिन असलियत पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगी,बता दे बीते एक साल में बांधवगढ़ में 20 बाघों की असमय मौत हो चुकी है जिससे पार्क प्रबंधन की कार्यशैली सवालों के घेरे में है।

Post a Comment

और नया पुराने