उमरिया। पाली जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम धुपखड़ा मे राजस्व मामले के लिए एक दिवसीय राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अनुविभागीय अधिकारी पाली टी आर नाग, तहसीलदार दिलीप सोनी, राजस्व निरीक्षक, पटवारी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। षिविर में ग्रामवासियों की उपस्थिति में बी- 1 का वाचन किया गया। बडे खातेदारो को छोटा खाते करने एवं शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए खातो का विभाजन करने के लिए समझाइष दी गई। षिविर में भूमि के सीमा विवाद की स्थिति में तर्मीम एवं सीमांकन कराने, गरीबी रेखा के नीचे पात्र लोगों का बीपीएल में नाम जोडने के लिए आवेदन लिए गए ।
षिविर मे 73 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे ंमौके पर 10 का निराकरण किया गया तथा 63 आवेदनों के निराकरण की समय सीमा तय करते हुए संबंधित राजस्व अमले को प्रकरणों का निराकरण करके हितग्राहियों को सूचित करने के निर्देष एसडीएम व्दारा दिए गए। फौती नामांतरण के लिए 14 प्रकरण प्राप्त हुए है जिसमें से 8 का निराकरण किया गया। बंटवारा के 13 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमे 1 प्रकरण का निराकरण किया गया। सीमांकन के 9 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमें 1 का निराकरण किया गया। तर्मीम का एक प्रकरण, बीपीएल मे नाम जोडने हेतु 13 आवेदन, रिकार्ड सुधार के 6 आवेदन, जाति प्रमाण पत्र के 11 आवेदन, पीएम किसान सम्मान निधि के 3 आवेदन तथा अन्य योजनोओ 3 आवेदन प्राप्त हुए ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें