Top News

नए साल के जश्न में बांधवगढ़ में जमकर थिरके देशी विदेशी सैलानी,बाघ दर्शन से किया 2024 की शुरुआत।


विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में भीषण ठंड के बावजूद नए साल के स्वागत में जमकर थिरके देशी विदेशी सैलानी,आदिवासी के साथ किया फोक डांस,बाघ दर्शन से पर्यटको ने की नए साल के दिन की शुरुआत।



उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वर्ष 2023 के आखिरी दिन देशी विदेशी सैलानियों ने भारी ठंड के बावजूद जमकर मौज मस्ती की पुराने साल की विदाई और नए साल के स्वागत में बांधवगढ़ के सभी प्रवेश द्वार और होटल रिशोर्ट हाउस फुल रहे,पारंपरिक आदिवासी नृत्य के साथ सैलानियों ने जमकर नृत्य किया,पर्यटकों की सुविधा के लिहाज से पार्क प्रबंधन भी अलर्ट मोड पर रहा वहीं पर्यटकों को लुभाने होटल रिसोर्ट संचालकों ने भी कई तरह के खास इंतजाम किए थे,




बीती रात बांधवगढ़ में पर्यटकों ने जहां जमकर मौज मस्ती की वहीं 2024 के पहले दिन की शुरुआत पर्यटकों ने बांधवगढ़ की जंगल सफारी की और बाघ सहित पार्क की जैव विविधता का आनंद लिया है।

Post a Comment

और नया पुराने