Top News

घने कोहरे से हुई साल के आखिरी दिन की शुरुआत,कामकाज प्रभावित।




उमरिया में घने कोहरे और शीतलहर से हुई साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर के दिन की शुरुआत,तापमान में गिरावट से बढ़ी ठंड,आम जनजीवन हुआ प्रभावित।



उमरिया में साल के आखिरी दिन की शुरुआत घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में हुई है सुबह के नौ बजे तक नगर की गलियों में घना कोहरा छाया रहा जिसके कारण लोगों को आम दिनचर्या आरंभ करने में मशक्कत का सामना करना पड़ा,कामकाजी लोगों के काम प्रभावित हुए हैं वहीं सड़को में आवागमन करने वाले लोगों को भी कोहरे के कारण विजीवल्टी कम होने से मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है,कोहरे और शीतलहर के कारण तापमान में गिरावट हुई है और ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है।



दिनचर्या प्रभावित 

कोहरे की वजह से प्रातः से ही रोजमर्रा की दिनचर्या आरंभ करने वालों को मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है,मसलन रविवार बाजार का दिन होने से सुबह से ही सब्जी फल और दूध की दुकान खोलने वालों को कोहरे की वजह से दुकान खोलने में परेशानी हुई और ग्राहक भी घंटो इंतजार के बाद नही पहुंच रहे हैं।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने