Top News

पुर्नवास राशि का भुगतान ई पेमेंट के माध्यम से किए जाने की स्वीकृति जारी

 

उमरिया 20 सितंबर । अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम ने बताया कि ग्राम मिल्ली तहसील मानपुर के पुर्नवास प्रकरण में स्व० वंशपति बैगा पिता भरथी बैगा के पुर्नवास राशि 10 लाख रूपये स्व० वंशपति बैगा के वारिस गणों को दिलाए जाने के संबंध में 10 लाख रूपये उनके वारिसगणो को दिए जाने का आदेश पारित किया गया । वारिसगणों को पुर्नवास राशि का भुगतान ई पमेंट के माध्यम से किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमें भैइया लाल बैगा पिता वंशपति बैगा ग्राम मिल्ली  वर्तमान ग्राम बडखेरा तहसील मानपुर , गुड्डी बैगा पति पूरनलाल बैगा ग्राम दुलहरा , गुडिया बैगा पति राम लाल बैगा ग्राम दुलहरा तथा राधा बाई पति दुलीचंद ग्राम कछौहा ढाई-ढाई लाख रूपये शामिल है । 



(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने