Top News

वोट डालने जाना है -अपना फर्ज निभाना है

 


उमारिया। लोकतंत्र के पर्व मतदान में सभी मतदाता अधिक से अधिक संख्या में भाग ले , और जागरूक मतदाता होने का परिचय दे। सभी मतदाता वोट डालकर अपना फर्ज निभाए। 

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य ने जिले के समस्त मतदाताओ से अपील करते हुए कहा है कि अपने क्षेत्र के विकास में सहभागी बनते हुए मतदान अवश्य करें । उन्होने कहा कि बिना भय, लालच में आए बिना निर्भिक होकर मतदान करें । मतदान करना आपका कर्म ही नही बल्कि जिम्मेदारी भी है । हमारा वोट हमारा गौरव है । 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने