Top News

बाघ के हमले से चरवाहा घायल,बाँधवगढ की घटना।


Shepherd injured in tiger attack, incident in Bandhavgarh.

उमरिया।जिले के विश्वप्रसिद्ध बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में बाघ के हमले से चरवाहे के घायल होने की खबर है,घटना रविवार की दोपहर टाइगर रिसर्व के पतौर कोर क्षेत्र की है जंगल मे मवेशी चरा रहे ग्राम बकेली निवासी बद्री यादव के ऊपर झाड़ियों में छिपे बाघ ने हमला कर दिया,बाघ के हमले से बद्री घायल हो गया,जानकारी के बाद पार्क अमला मौके पर पंहुचा और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में भर्ती कर उपचार शुरू कराया गया है।


(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने