Top News

मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के तहत ग्राम बिलासपुर में सामग्री वितरित

 

उमारिया . मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के तहत विधायक बाँधवगढ़ शिव नारायण सिंह ने ग्राम बिलासपुर में तेंदूपत्ता संग्राहको को पानी की बॉटल, महिलाओं को साड़ी, जूता, चप्पल, छाता वितरित किया। इस अवसर पर चंद्र प्रकाश द्विवेदी, रामप्रताप मिश्रा, पंकज तिवारी सहित प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी ,ग्रामीण जन उपस्थित रहे


    विधायक बाँधवगढ़ ने कहा कि सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना जैसी अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं का संचालन किया जा है । सरकार सबका साथ सबका विकास की मंशा को लेकर काम कर रही है । कृषि के क्षेत्र में अनेको आधुनिक यंत्रो के प्रयोग से कृषि का लाभ का धंधा बन गया है। महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, स्वयं का स्व रोजगार के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन सरकार द्वारा किया जा रहा है।



(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने