Top News

ऑटो में फंसकर दुधमुंहे बच्चे के दोनों पैर कटे,अस्पताल में एम्बुलेंस को तरसे परिजन।


सीधी।जिले के रामपुर नैकिन में एक मासूम के साथ बड़ी दर्दनाक घटना घटित हुई है,अगडाल मोड़ के समीप ऑटो में दुधमुहे मासूम को लेकर एक सफर कर रही थी उसी दौरान सामने से एक ऑटो आया और क्रोसिंग करते हुए दूसरा ऑटो पहले ऑटो से सटकर निकला जिसमे मासूम के पैर फंसकर बुरी तरह जख्मी हों चुके हैं आनन फानन में मासूम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ उसकी नाजुक हालत देखकर रीवा के लिए रेफर किया गया लेकिन परिजन मासूम को लेकर घंटो एम्बुलेंस के इंतजार में अस्पताल परिसर में ही इंतजार करते रहे,

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने