Top News

PNB बैंक से किसान के 1 लाख 70 हजार रुपये चोरी,CCTV में कैद हुई वारदात।

 

दतिया।जिले के कोतवाली थानांतर्गत कतिगैलिया स्थित पंजाब नेशनल बैंक में मंगलवार को  पीड़ित किसान अखिलेश यादव नि. ग्राम खरग बैंक में आज क्रेडिट कार्ड के रुपये जमा करने पंहुचा था तभी अज्ञात चोर किसान के थैले में ब्लेड मारकर उसके रुपये चोरी कर ले गया,किसान को घटना की जानकारी तब लगी जब वह कैश काउंटर पर रुपये जमा करने पहुंचा,जिसके बाद बैंक परिसर में अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया,चोरी की वारदात का वीडियो बैंक के सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ है,घटना की सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पंहुची है और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोर की तलाश शुरू कर दी गई है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने