Top News

कबाड़ माफिया अब्दुल के हौसले बुलंद,ताला उमरिया मार्ग में ही बनाया जखीरा।


उमरिया में कबाड़ माफिया अब्दुल कबाड़ी के हौसले बुलंद,खबर बनाने गए मीडियाकर्मी का कैमरा छीना,शिकायत के बाद पुलिस ने दिया कार्यवाही के निर्देश,सड़क के दोनों ओर फैला रखा है साम्राज्य।


उमरिया में कबाड़ माफियाओं के हौसले दिनोदिन बुलंद होते नजर आ रहे हैं,पाली में बंद खदान में तैनात सीआईएसएफ के जवानों पर तलवार से घातक हमले के बाद अब सड़क में कबाड़ माफिया द्वारा कबाड़ बिछाकर आवागमन अवरुद्ध करने किया जा रहा है वहीं इस मामले  शिकायत पर खबर बनाने गए एक मीडियाकर्मी का कैमरा छीनने का मामला भी सामने आया है,दरअसल उमारिया ताला मार्ग में कबाड़ माफिया अब्दुल कबाड़ी ने अपना साम्राज्य फैला रखा है उसके द्वारा सड़क के दोनों ओर कबाड़ एकत्रित कर रख दिया गया जिससे आये दिन आवागमन अवरुद्ध होता है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है,

 स्थानीय लोगो की शिकायत पर जब एक मीडिया कर्मी कबाड़ माफिया की करतूत की खबर बनाने पंहुचा तो शराब के नशे में धुत कबाड़ माफिया ने मीडियाकर्मी का कैमरा का ही छुड़ा लिया और तोड़ दिया,इस घटना की शिकायत मीडियाकर्मी के द्वारा थाना कोतवाली उमरिया, पुलिस चौकी सिविल लाइन सहित जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से की गई जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने कार्यवाही का भरोसा दिया है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने