Top News

बाँधवगढ में फिर हुई बाघिन की मौत,जांच में जुटा प्रबंधन।


उमरिया।जिले के विश्वप्रसिद्ध बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में रविवार को एक बाघिन की मौत हो गई है,घटना पार्क के मानपुर बफर परिक्षेत्र की है जहां देवरी बीट के मढ़उँ ग्राम के समीप एक बाघिन को झाड़ियों के समीप ग्रामीणों ने बैठा देखा  और पार्क प्रबंधन को इसकी जानकारी दी,जिसके बाद पार्क की टीम मौके पर पंहुची,बाघिन घायल अवस्था मे थी,प्रबंधन ने बाघिन का रेस्क्यू कर वन्य जीव विशेसज्ञ चिकित्सक की मदद से उसका उपचार आरंभ किया लेकिन दो घंटे के भीतर बाघिन ने दम तोड़ दिया है,प्रबंधन के मुताबिक बाघिन की पीठ में गंभीर चोट के निशान थे जिसके कारण उसकी मौत होना प्रतीत होता है लेंकिन मौत की असल वजह जानने के लिए पार्क की टीम ने मृत बाघिन के सैम्पल एकत्रित कर जांच के लिए भेजा है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने