Top News

स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों को वितरित की मतदाता सूची


उमरिया  - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के


संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार 5 जनवरी को जिले के सभी 585 मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची का संबंधित बीएलओं द्वारा प्रकाशन किया गया। संक्षिप्त पुनरीक्षण के पश्चात तैयार मतदाता सूची का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. कृष्ण देव त्रिपाठी तथा पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा द्वारा विभिन्न राजनैतिक दलों की उपस्थिति मे आयोजित स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में किया गया। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में 19 हजार 710 नये मतदाता जोड़े गये है तथा 4 हजार 417 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए है, जबकि 2765 मतदाताओं का संषोधन मतदाता सूची में किया गया है। जिले में बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक नये थर्ड जेण्डर का नाम जोड़ा गया है । वर्तमान में जिले का 57 प्रतिषत  तथा जेण्डर रेसियों का प्रतिषत 950 है जो कि पूर्व में 946 था। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के धनुषधारी सिंह, शंभू लाल खट्टर एवं नीरज चंदानी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, बहुजन समाज पार्टी से केषव वर्मा, प्रदीप रजक एवं अन्नू राय तथा सीपीआई से केशकली उपस्थित रही।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने