Top News

कलेक्टर ने जनगण तस्वीरखाना एवं आशीष आर्ट गैलरी का किया निरीक्षण

बैगा आर्ट देखकर कलेक्टर ने की कलाकारों की प्रशंसा

उमरिया . कलेक्टर डा. कृष्ण देव त्रिपाठी ने विगत दिवस लोरहा स्थित जनगण तस्वीरखाना एवं आशीष आर्ट गैलरी का औचक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने बैगा आर्ट से निर्मित विभिन्न कलाकृतियों का अवलोकन किया एवं उपस्थित कलाकारों की प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कलाकार शकुन बाई बैगा, हेमा बैगा, रामरती बैगा , रूप बैगा सहित अन्य कलाकारों से उनके द्वारा निर्मित की जा रही कलाकृतियों के संबंध में  जानकारी ली। 

 इस दौरान जनगण तस्वीरखाना के संचालक निमिष स्वामी ने कलेक्टर को जोधईया बाई बैगा द्वारा बनाये गये बैगा आर्ट के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं जनगण तस्वीरखाना में उनके द्वारा बनाई गई राम जी के आगमन की पेटिंग, तुरई पर कलाकारी, कागज से बने आर्ट, लौकी पर बने गणेश जी, लकड़ी पर बने गणेश जी,  अवलोकन भी कलेक्टर द्वारा निरीक्षण के दौरान किया गया। इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोषन करने वाली जोधईय बाई बैगा के द्वारा बनाई गई कैनवास पेटिंग के बारे मे भी अवगत कराया गया। निरीक्षण के दौरान कलाकारों ने कलेक्टर को बैगा आर्ट से निर्मित आर्ट को स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया। इस अवसर पर सुशील मिश्रा सहित कलाकार उपस्थित रहे। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने