Top News

कटनी DM के प्रयासों से भरी मात्रा में यूरिया की एक और रैक कटनी उतरी।

 


QARANTNEWS - रबी सीजन में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा लगातार नियमित तौर समीक्षा की जा रही है और उनके द्वारा उपलब्धता हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे है इसी तारतम्य में आज रविवार की सुबह यूरिया उर्वरक की रैक झुकेही रैक प्वाइंट पर लगी । जिससे सरकारी क्षेत्र में  940 मैट्रिक टन एवम निजी क्षेत्र मे 350 मैट्रिक टन उर्वरक कटनी जिले को प्रदाय किया जा रहा है।



Post a Comment

और नया पुराने