Top News

सवारी ट्रेन की चपेट में आने से रेल अधिकारी की मौत।


शहडोल जिले में ट्रेन की चपेट में आने से रेल अधिकारी की मौत,तीसरी लाइन निर्माण के निरीक्षण के दौरान हुआ हादसा,अमलाई रेलवे स्टेशन की घटना।


शहडोल।साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे के बिलासपुर कटनी रेल उपखंड में शहडोल जिले के अमलाई रेलवे स्टेशन में एक बड़ा हादसा हुआ है जिसमे सवारी ट्रैन की चपेट में आ जाने से एक रेल अधिकारी की मौत हो गई घटना गुरुवार की रात की है जब रेल उपखंड में ARM यादवेंद्र सिह भाटी अमलाई रेलवे स्टेशन यार्ड पश्चिमी छोर पर तीसरी लाइन (NI वर्क) के काम का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान वो कटनी-बिलासपुर मेमो ट्रेन (08748) की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई,रेलवे अधिकारी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने की सूचना मिलते ही RPF और अमलाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची हुई और मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने