Top News

घर की छत में गिरा विशाल पेड़,बाल-बाल बची जिंदगी।




उमरिया के जनजातीय कार्य विभाग की आवासीय कालोनी में घर की छत पर गिरा विशाल पेड़,आफत में आई रहवासियों की जान,बाल-बाल बचे लोग। 



उमरिया में जनजातीय कार्य विभाग के आवासीय कालोनी में आज सुबह घर से लगा हुआ एक विशाल पेड़ जो जर्जर हो चुका था टूटकर घर की छत में गिर गया,इस दुर्घटना में घर के भीतर मौजूद कर्मचारी और उसके परिवार की जान सांसत में आ गई,घर से बाहर भागकर लोगों में अपनी जान बचाई और अन्य लोगों की सूचना दी 



बता दें कालोनी के भीतर पेड़ के जर्जर होने की सूचना कई बार वन विभाग स्थानीय प्रशासन को दी जा चुकी है लेकिन कार्यवाही नही हुई,गनीमत ये रही कोई जनहानि नही हुई लेकिन सरकारी आवास की छत पूरी तरह छतिग्रस्त हो गई कर्मचारी को रात बाहर गुजारने के डर सता रहा है वहीं।घटना की जानकारी के बाद कलेक्टर ने आवासीय कालोनी से पेड़ हटाने के निर्देश दिए हैं

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने