Top News

उमरिया की लाइफ लाइन उमरार नदी के सरंक्षण संवर्धन को आगे आये युवा समाज सेवी,शुरू किया हस्ताक्षर अभियान


उमरिया की लाइफ लाइन कही जाने वाली उमरार नदी के सरंक्षण एवं संवर्धन हेतु उमरिया नगर के युवा समाजसेवियों ने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत आज 12 जनवरी से की है इस दौरान युवाओ द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों में जाकर लोगों से नदी के सरंक्षण एवं संवर्धन के उपायों पर चर्चा की है अभियान का नेतृत्व कर रहे उदय नारायण साहू ने बताया कि उमरार के सरंक्षण के प्रयासों से संबंधित एक ज्ञापन 13 जनवरी को उमरिया कलेक्टर को दिया जाएगा जिसमे नदी की साफसफाई एवं दूषित जल के नदी में प्रवाहित होने पर रोकथाम संबंधी मांग की जाएगी इस अभियान में नगर के सभी युवा समाजसेवी शामिल रहे हैं।(संवाददाता अंजनी राय की रिपोर्ट)



Post a Comment

और नया पुराने