Top News

KATNI - दुष्कर्म करने वाले आरोपी की गिरफ्तार।

 




QARANTNEWS::-कटनी जिले के एनकेजे थाने की पुलिस ने एक पीड़ित महिला को जान से मारने की धमकी दे कई बार दुष्कर्म करने वाले आरोपी की गिरफ्तार कर न्यायलय पेश किया है।

एनकेजे पुलिस ने बताया कि 29 मई को थाना क्षेत्र की रखने वाली एक पीड़त महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई की उसका नंदोई यूसुफ़ सिद्दीकी द्वारा जान से मारने की धमकी दे उसके साथ कई बार दुष्कर्म करता है जिस रिपोर्ट के आधार पर आरोपी नंदोई यूसुफ़ सिद्दीकी को हिरासत में ले न्यायलय पेश किया है।

Post a Comment

और नया पुराने